रविवार, 7 जुलाई 2013

नई जानकारी

मित्रो,
मैं इंटरनेट के मामले में सामग्री की तैयारी की दृष्टि से शून्य पर आ गया हूँ। आश्चर्यजनक रूप से एक के बाद एक किंतु सभी स्टोरेज डिवाइस बरबाद हो गये। इसलिये मेरी ओर से न तो कुछ ब्लाग पर आया न ही नेट पर। मैं फिर से कंप्यूटर ठीक करा कर आप लोगों के सामने मुखातिब हो रहा हूँ।
नई जानकारी
इस बीच मुजफ्फरपुर के श्री शम्भुनाथ मिश्र जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मगोपाख्यान’ मिली। मैं ने उसे पढ़ा भी। 112 पृष्ठों की यह पुस्तक आकार के हिसाब से सामान्य पाठकों के लिये काफी अच्छी है। जो लोग पहले से इस संदर्भ में खोज कर रहे हैं उनके लिये कुछ नया नहीं है। न संभावना, न खोज न ही उलझनों की व्याख्या। इस सबके बावजूद आदरणीय मिश्र जी का यह प्रयास सराहनीय है। उनका पता है- जगदंबा ज्योतिष केन्द्र, मालीनाका के पास, मुरली मनोहर कालोनी, मुजफ्फरपुर, बिहार, पिन- 842001. फोन- 0621-2285799, मो.नं. 09835045852।