बुधवार, 17 सितंबर 2014

इधर एक नई पुस्तक मिली


श्री सुधांशु मिश्रजी रांची से मुझे एक पुस्तक मिली मग-दर्शन। लेखक हैं- श्री गौरीनाथ पाठक, गुमला। यह मग बिरादरी संबंधी पौराणिक सूचनाओं के साथ विभिन्न समकालीन विद्वानों के विचार भी संकलित हैं। जिन्होंने इतिहास एवं परंपरा का गहन अध्ययन किया हो, उनके लिये इस पुस्तक में कुछ भी नया नहीं है लेकिन नये लोगों के लिये बहुत अच्छी पुस्तक है। पृष्ठ 148। पुराना मूल्य 21 रुपये। प्रकाशन वर्ष संवत 2050 अर्थात आज से 20 साल पहले।