सोमवार, 10 सितंबर 2012

१६ सितम्बर को बिहार के अरवल में एक बैठक

From: rajendra pathak <rajendrapathak88@gmail.com>
Subject:
To: rajendrapathakraju@yahoo.co.in
Date: Monday, 3 September, 2012, 11:51 AM

मगध जितना ऐतिहासिक है उतने ही ऐतिहासिक हैं इन इलाकों के "मग ब्राह्मण"(शाकद्वीपीय ). सबके आर्थिक सामाजिक उन्नति में इनका सहयोग तो रहा पे कम संख्याबल होने के कारण इनके उठान के लिए किसी ने रूचि नहीं ली. माना जाता है की कर्मनाशा से किउल नदियों के बीच का इलाका पुराना "मगध" है और ये जमात ज्यादातर इसी इलाके में बसा है और यहीं से विस्तृत हुआ है..  मग ब्राह्मण आपनी मौजूदा समस्याओं को लेकर अगले १६ सितम्बर को बिहार के अरवल में एक बैठक करेंगे जहा वे पंडिताई के आलावे के सामाजिक राजनितिक हालातों पे सोचेंगे.इस कार्यक्रम में मगध प्रमंडल (गया,औरंगाबाद,जहानाबाद,अरवल, और पटना ग्रामीण सहित कुछ भोजपुर इलाके  )  के लोग भी वहां पहुँच रहे हैं . इस सभा के संयोजक हैं श्री श्यामनंदन मिश्र जी ९९३४०१९८८०.  

कोई टिप्पणी नहीं: