सोमवार, 24 दिसंबर 2012

23 तारीख को आयोजित शाकद्वीपीय परिवार मिलन समारोह अपने आप में एक अनूठी
बात समाए था क्योंकि इसका कोई अध्यक्षीय केन्द्रबिन्दु नहीं था, कोई सभा
नहीं थी जो केन्द्रस्थ संचालित हो । बस लोग आते गए जुड़ते गए और एक सूत्र
में बंधते चले गए । बीतते हुई घड़ी के साथ परिवार का दायरा बढ़ता गया ।
लोग एक दुसरे से मिले, पुराने संबंध नवीनिकृत हुए, नए संबंध बने और अंतिम
क्षणों तक एक एकीकृत
 परिवार के रूप में एकदूसरे को विदाई दी ।
यह परिकल्पना डॉ श्री रवीन्द्र पाठक की थी जिसमें उन्होंने सोचा था कि
भाषण और वायदे हवा में विलीन होने वाली चीजें हैं और पूर्णतः अव्यवहारिक
सी है ।  व्यवहारिकता तो यही है कि हम एक दूसरे के करीब आएँ और हृदय के
तार जुड़ें तभी परिवर्तन संभव है ।   इसी सिद्धांत के व्यवहारिकरण की एक
कड़ी के रूप में यह परिवार मिलन समारोह सम्पन्न हुआ ।
महिलाओं और बच्चों की अभिन्न सहभागिता के कारण समारोह की सार्थकता बहुगुणित हो गई ।
इन सबके बीच भोजन और गीत-संगीत का दौर भी चलता रहा लोग तृप्ति और आनंद
में डूबते-उतराते रहे ।


4 attachments Scan and download all attachments View all images

DSC00011.JPG
674K View Scan and download

DSC00020.JPG
632K View Scan and download

DSC00022.JPG
659K View Scan and download

कोई टिप्पणी नहीं: