भगवान श्री
स्वामिनारायण का प्रमाणिक इतिहास जानने में मदद करें
मित्रों,
भगवान श्री
स्वामिनारायण संप्रदाय भारत के धनी संप्रदायों में से एक है एवं उनका मंदिर भी
बहुत विशाल होता है। एक प्रकाशित विवरण के अनुसार वे शाकद्वीपी ब्राह्मण थे। पूरी
जानकारी मगबंधु (अखिल) नामक पत्रिका में प्रकाशित है। यह पत्रिका रांची के श्री
डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र के द्वारा प्रकाशित की जाती है। इसी पत्रिका के अंक-11, वर्ष -5 में यह
आलेख प्रकाशित है । उसकी स्कैंड कापी मेरे ब्लाग magasamskriti.blogspot.comपर उपलब्ध है।
इसके
अनुसार दिये गये विवरण में भगवान श्री स्वामिनारायण का जन्म ‘‘अयोध्या से
14 कीलोमीटर की दूरी पर छपिया नामक एक छोटा सा गांव है। यहां
शाकद्वीपी परिवार के हरिप्रसाद पाण्डेय ...........उर्फ धर्मदेव पाण्डेय, पत्नी
...... भक्ति देवी के घर 2 अप्रैल सन् 1781 (चैत्र
शुक्ल नवमी सं.1837) की रात्रि 10 बजकर 10 मिनट पर
...............दिव्य बालक का जन्म हुआ।’’
अयोध्या के
आपास के मग लोग आसानी से इस बात को पता कर बता सकते हैं कि उनका गोत्र एवं पुर
क्या था? उस गांव में मग ब्राह्मण हैं भी या नहीं? या कहीं यह
मामला भी अमर शहीद मंगल पाण्डेय के इतिहास की तरह उलटा ही न निकल जाय। कृपया इस
अति महत्त्वपूर्ण जानकारी को पक्का करने में मदद करें।
ravindrakumarpathak@gmail.com
1 टिप्पणी:
दिल्ली अक्षरधाम मंदिर में स्वामी जी के मुख्य विग्रह के पास एक शिलापट्ट है । जिसमें उनका शाकद्वीपीय होना लिखा गया है । अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है अन्यथा उसकी तस्वीर उपलब्ध हो जाता ।
एक टिप्पणी भेजें