गुरुवार, 8 नवंबर 2012

ज्ञानामृत

मित्रों यह सूचना आप सभी को भी अच्छी लगेगी इसी भरोसे से भेज रहा हूं। अच्छी लगे तो दूसरों को भी सुनाइये अगर कुछ गलत लगे तो मुढे बताइये ताकि मैं भी सुधार कर सकूं।

मग-मित्र-मंडल, बिहार

    मग समाज में व्याप्त उदासीनता, पराभव, पिछड़ेपन, अपनी पहचान एवं संस्कृति से दूर जाने की पीड़ा कुछ प्रबल जातियों द्वारा अपमान एवं उपहास की पीड़ा तथा नई परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बनाने की दृष्टि से योग, तंत्र, अनुष्ठान की गूढ़ विधियों को समाज स्वीकृत सरल तरीके से प्रायोगिक स्तर पर सिखाने के लिये इन विद्याओं के विविध पक्षों के जानकार एवं संवेदनशील मित्रों ने एक अभियान का आरंभ ग्राम नदहरि, जिला पटना से आरंभ किया है। इस अभियान का नाम ज्ञानामृत रखा गया है। इसका संयोजन एवं संचालन मग-मित्र-मंडल, बिहार कर रहा है।
प्रथम चरण में - प्रतिभा, धृति, स्मृति, सुसंस्कार, सुख एवं ओज की नित्य अभिवृद्धि हेतु अपेक्षित एवं सफल सनातन धर्मीय नित्य कर्म, योग-जप, व्रत-अनुष्ठान आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्तिक कृष्ण पंचमी, संवत् 2069, तदनुसार दिनांक 4 नवंबर 2012 से कार्तिक कृष्ण एकादशी, संवत् 2069, तदनुसार दिनांक 10 नवंबर 2012 तक ग्राम- नदहरि, जिला-पटना में आयोजित सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दिया गया। शिविर में लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें निम्नलिखित विषयों का सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक अभ्यास कराया गया-
1    स्वर परीक्षा एवं नाड़ी-शोधन (बुद्धि की वृद्धि तथा बेहतर होश/चेतना, उत्साह की प्राप्ति हेतु)
2    संध्या एवं गायत्री, स्थूल से सूक्ष्म की ओर जाने का द्वार
3    साष्टांग सूर्य नमस्कार एवं उसके पूर्व किये जाने वाले पवनमुक्तासन, शरीर को लचीला तथा ओजस्वी बनाना
4    बच्चों के लिये उपयोगी आसन एवं प्रणव का अभ्यास, उन्हें शांत करना एवं उनका आलस्य दूर करना
5    यज्ञोपवीत, उसकी विविधता, निर्माण विधि तथा उसके उपयोग के रहस्य सूत्र
6    ज्योतिष संबंधी मूल बातें
7    प्रत्याहार-योगनिद्रा का अभ्यास, तनाव मुक्ति
8    स्मार्त धर्म, धर्मशास्त्र, उनकी विविधता एवं एकता के सूत्र, लोक मंगल में हमारी भूमिका
प्रशिक्षक आचार्य
सर्व श्री आचार्य
1    डॉ. रवीन्द्र कुमार पाठक, ग्राम-पोस्ट अंधारी, जिला- भोजपुर
2    डॉ. पतंजलि मिश्र, बांसाटांड़, पोस्ट केयाल, जिला अरवल
3    चितरंजन पाण्डेय, ग्राम- देव चंदा(वरुणार्क), जिला भोजपुर
4    बाल मुकुंद मणि मिश्र, ग्राम- नेरा, जिला-पटना
5    रमाशंकर पाठक, ग्राम - किंजर, जिला - अरवल

इस अवसर पर स्थानीय एवं कई बाहरी अतिथि भी आये और अपने समर्थन से हमारा उत्साह बढ़ाया।

    संयोजक                स्थानीय आयोजक                   निदेशक
श्री श्याम नंदन मिश्र            श्री शशिभूषण मिश्र            डॉ. रवीन्द्र कुमार पाठक
9934019880                    9097033573                9431476562       




कोई टिप्पणी नहीं: